खीरी जिले के मैलानी कस्बे की मस्जिद का लाउडस्पीकर बंद करने को लेकर बवाल हो गया। मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर आ गए। थाना घेर लिया। जमकर हंगामा हुआ। लाउडस्पीकर बंद करने वाले युवक के समर्थन में हिन्दू संगठनों के लोग आ गए। मैलानी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। मैलानी कस्बे की नूरी मस्जिद से सुबह के वक्त अजान हो रही थी। इस बीच पास में रहने वाला एक युवक आ गया और उसने मस्जिद में घुसकर लाउडस्पीकर बंद कर दिया। यह सब देखकर लोग हैरत में पड़ गए और हंगामा शुरू हो गया। युवक का घर मस्जिद के पास है।
उसका कहना है कि उसने कई बार लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा, लेकिन किसी ने सुनी नहीं। मुस्लिम समाज के लोग युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर आ गए। थाने पहुंच गए। थाना घेर लिया। मैलानी में स्थिति तनावपूर्ण होते देख कई और थानों का फोर्स पहुंच गया। उधर युवक के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों के लोग भी थाने आ गए और उनकी पुलिस सेजमकर बहस हुई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद और रमजान के महीने में हुई इस घटना ने पुलिस को भी टेंशन में डाल दिया है। मैलानी में अभी हालात शांत, लेकिन तनावपूर्ण बने हुए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






