खीरी व धौरहरा की दोनों लोकसभा सीटों पर मोदी का परचम लहराया। इन सीटों पर मोदी का जादू इस कदर चला कि शुरुआती दौर से ही भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली। इसके बाद प्रत्येक राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी ही शीर्ष स्थान पर रहे। किसी भी राउण्ड में ऐसा देखने को नहीं मिला कि उनके प्रतिद्धंदी आगे निकले हो।
देर शाम तक समाप्त हुई मतगणना में जहां खीरी से भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने लगभग 595761 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी पूर्वी वर्मा को 219735 वोटों से शिकस्त दी। धौरहरा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी रेखा अरूण वर्मा ने लगभग 508385 वोट पाकर गठबंधन प्रत्याशी अरशद अहमद सिद्दीकी को लगभग 158329 मतों से हरा दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक वीवी पेट से मिलान नहीं हो सका था।
बताते चले कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराए जाने को लेकर प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था। बुधवार को प्रशासन द्वारा मतगणना की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। गुरूवार की सुबह आठ बजे से शुरू मतगणना के बाद रूझान भाजपा की ओर आना शुरू हुए।
शुरुआती दौर से ही खीरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी व धौरहरा लोकसभा सीट से रेखा अरूण वर्मा ने बढ़त बना ली, जो धीरे-धीरे प्रत्येक राउण्ड में बढ़ती ही चली गई। बताना यह भी जरूरी है कि खीरी लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी व धौरहरा लोकसभा सीट से 8 प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में उतरे थे। मतदान होने के बाद यह साफ हो गया था कि गठबंधन और भाजपा में कड़ी टक्कर होगी, लेकिन 2014 की ही तरह यहां पर 2019 में मोदी का फैक्टर कुछ इस तरह चला कि गठबंधन के प्रत्याशी उनके निकट तक नहीं पहुंच सके। खीरी लोस से भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने लगभग 595761 वोट पाकर गठबंधन प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी को लगभग 219735 मतों से हरा दिया। पूर्वी वर्मा को कुल लगभग 376026 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी को लगभग 89482 वोट मिले।
धौरहरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा अरूण वर्मा ने लगभग 508385 मत पाकर गठबंधन प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकि को 158329 मतों से कड़ी शिकस्त दी। अरशद सिद्दीकि को लगभग 350056 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद वर्मा को 161352 मत मिले। हालांकि समाचार लिखे जाने तक वीवीपेट से मिलान का कार्य चल रहा था।
रूझान आते ही फोड़े जाने लगे पटाखे, हुई आतिशबाजी
भाजपा की तरफ जैसे ही रूझान आने शुरू हुए, वैसे ही खुशी से लवरेज भाजपाई व समर्थकों ने पटाखे फोड़ने के साथ जमकर आतिशबाजी शुरू कर दी। वहीं मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। चल रही मतगणना के दौरान भाजपा की तरफ रूझान से भाजपाई व समर्थकों में खुशी का ठिकाना न था। दोपहर बाद से ही भाजपा समर्थकों ने गली-मोहल्लों समेत चैराहों पर पहुंच कर जमकर पटाखे फोड़े व आतिशबाजी की। यही नहीं लोगों ने एक-दूसरे को मुंह मिठाकर भाजपा की सरकार बनने की बधाई दी।
परिणाम जानने को लेकर लोगों में दिखाई दी उत्सुकता
गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद से लोगों में परिणाम जानने को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दी। रूझान को लेकर जहां लोग टीवी से चिपके दिखाई दिए। वहीं व्हाट्सएप पर पर सोशल मीडिया के ग्रुपों पर पल-पल खबर जानने के लिए लोग उत्सुक दिखाई पड़े।
बंद रहे टीवी, परिणाम जानने को परेशान हुए लोग
लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पसगवां व मुल्लापुर सहित दर्जनों गांवों में दिन भर विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं के टेलीविजन बन्द रहे, जिससे चुनाव परिणाम की जानकारी नहीं मिल पाई। चुनाव परिणामों के न मिलने से उपभोक्ताओं में रोष है। पर बीजेपी की भयंकर जीत
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






