कल 22/5/2019 दिन बुधवार
अंतर्राष्ट्रीय विविधता दिवस मनाया गया था।
भीरा के ग्राम सुंदर नगर तांगिया के प्राथमिक विद्यालय में बफर जोन की भीरा रेंज व मैलानी सेंचुरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारिओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया। मैलानी सेंचुरी रेंज के रेंजर आरपी सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जंगल प्रकृति की बहुत बड़ी देन हैं मनुष्य की खुशहाली तथा सुख के लिए ये जंगल अनिवार्य हैं तथा वन व वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सभी से अपना अपना फर्ज निभाने की बात कही। भीरा रेंजर राकेश बाबू वर्मा ने कहा कि प्राकृतिक संरक्षक को बचाना किसी एक का नहीं बल्कि सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान मैलानी सेंचुरी रेंजर आरपी सिंह, भीरा रेंजर राकेश बाबू वर्मा,डिप्टी रेंजर पतिराज सिंह, ओमकुमार सिंह, फॉरेस्टर रामप्रकाश राणा, वन रक्षक अवधेश कुमार, मोहनराम, राजेश कुमार, वाचर महेश शुक्ला, इस्तियाक खां, हरभजन सिंह, कारज सिंह, जरनैल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






