गोला-कस्ता मार्ग पर सिकंद्राबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में हुए हादसे में पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी का इलाज जारी है। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है। थाना नीमगांव के गांव अमेठी निवासी अब्दुल वाहिद उर्फ बबलू ठेकेदार अपनी पत्नी सूफिया को लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहा था। वह हेलमेट भी लगाए थे। सिकंद्राबाद चौकी क्षेत्र में रायपुर मोड़ पर गोला की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पान सिंह और चौकी इंचार्ज केके यादव मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस 108 से गोला सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के रेफर करने पर दोनों को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बुधवार को अब्दुल वहीद की मौत हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






