मतगणना को लेकर मंगलवार को डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी पूनम ने मंडी स्थल का दौरा किया और निर्देश जारी किए हैं। मतगण्ना के दिन राजापुर मंडी को जाने वाला रोड पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया जाएगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बहाल रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। राजापुर रोड पर ट्रैफिक रोकने के लिए छह बैरियर लगाए गए हैं। सभी बैरियर पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। जो राजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को रोकेंगे और उनका रूट डायवर्जन करेंगे। ये रूटडायवर्जन 23 मई की सुबह छह बजे से लागू होगा और मतगणना समाप्त होने तक जारी रहेगा। कही पर भी जाम की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए छह मोबाइल टीमों को लगाया गया है।
एसपी पूनम ने बताया कि मतगणना के दिन खीरी टाउन की तरफ से आने वाले वाहनों को राजापुर चौराहे पर रोक लिया जाएगा। वह नौरंगाबाद और एलआरपी होकर शहर में आएंगे। शहर से राजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को डॉन बॉस्को स्कूल नहरिया के पास रोक लिया जाएगा और उनको नहर पटरी पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। शहर से राजापुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को सौजन्य तिराहे पर रोक लिया जाएगा। उनको नौरंगाबाद की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सीतापुर और गोला जाने वाली बसों को ओवरब्रिज से जाना होगा। मतगणना के दिन राजापुर की तरफ सिर्फ अधिकारी, कर्मचारी, एजेंट, प्रत्याशी और पत्रकारों को जाने दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






