बाइक लूट की सूचना पर पहुंची हरदोई पुलिस की खीरी बॉर्डर पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाते हुए बाइक सहित भाग निकला। मुठभेड़ में एक सिपाही के हाथ से छूते हुई गोली निकल गई। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश लूटकांड का आरोपी निकला। पुलिस की माने तो यही बदमाश हाईवे पर खीरी सहित कई पड़ोसी जिलों के बॉर्डर पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने 42,000 रुपये नगदी व बाइक, असलहा व कारतूस भी बरामद किया गया है। हाईवे पर पड़ने वाली हरदोई जिले के जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज संजीव शर्मा ने बताया कि वह गश्त पर तभी पुलिस को सूचना मिली कि सिदौरिया मोड़ के पास दो बदमाशों ने किला पंडरवा गांव निवासी अजमल की बाइक लूट ली है।
इंस्पेक्टर राकेश यादव को सूचना देते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। सुबह करीब साढ़े चार बजे चपरताल मोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बताते हैं कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायर शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश संदीप उर्फ भोला निवासी ग्राम कैथोलिया कोतवाली हरदोई के गोली लग गई और वह गिर पड़ा। जबकि दूसरा बदमाश विचित्र उर्फ सुसु निवासी ग्राम सुरजीपुर थाना कोतवाली हरदोई अपाचे बाइक के साथ भागने में सफल रहा। इस मुठभेड़ में सिपाही राजबहादुर के हाथ को गोली छूते हुई निकल गई। इससे वह जख्मी हो गया।
घायल बदमाश व सिपाही को इलाज के लिए पिहानी सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने बदमाश संदीप उर्फ भोला के पास से तीन मई को नेशनल हाईवे पर एक किसान महेंद्र सिंह निवासी दुल्हापुर किसान थाना पसगवां से लूटे गए एक लाख रुपयों में से 42,000 रुपए व अजमल की लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन खोखा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। सूचना मिलने पर एएसपी त्रिगुण विशेन, अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






