गर्मी के दौरान गुरुकुल एकेडमी के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए बरेली फन सिटी वॉटर पार्क ले जाया गया। जहां बच्चों ने वॉटर पार्क में तैराकी के गुण सीखने के साथ समुद्री लहरों में जमकर मस्ती की। गर्मियों की छुट्टियों से पहले हर साल गुरुकुल स्कूल प्रबंधन बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए बरेली फन सिटी ले जाता है। मनोरंजन व अधिगम को एक साथ अनुभव करते हुए बच्चों ने वॉटर पार्क में तैराकी के गुण सीखें तथा आनंद उठाया। बोटिंग तथा विभिन्न झूलों के साथ ही फ्लाइंग बस, जंपिग ट्रेन, एक्का शूट, अफ्रीकन जंगल, मोगैम्बो की गुफा, जोस्ट ट्रेन फन सिटी ट्रेन आदि का बच्चों ने आनंद उठाया। कुल 185 बच्चों को तीन वातानूकुलित बसों से भ्रमण के लिए ले जाया गया। बच्चों की देख रेख के लिये सोनम पांडेय, सुमन, श्रीकांत शर्मा, रोहित दुबे, परमजीत सिंह, रवीन्द्र गुप्ता, विपिन गुप्ता व प्रबंधक मुकेश अग्रवाल खुद भी शामिल रहे। बच्चों को दोपहर भोज, रात्रि भोज व दो बार सूक्ष्म जलपान भी उपलब्ध कराया गया। प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने भ्रमण को अधिगम का माध्यम बताते हुए बच्चों को दूरस्थ स्थानों के दर्शन करवाने की बात कही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






