माँ कल्याणी देवी मन्दिर भीरा में राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसके अंतर्गत राधा कृष्ण की भव्य झांकी दिखाई गई जो कि रात्रि में जागरण व झांकी का आयोजन किया गया मन्दिर के पंडित ज्ञानप्रकाश मिश्रा जी के द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया उसके बाद उत्तराखंड खटीमा से आये कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर झांकियां जैसे राधा कृष्ण. राम दरबार.शंकर पार्वती एवम बालाजी महाराज की सुन्दर सुन्दर झांकियो का प्रदर्शन किया गया बाहर से आये महादेव झांकी कला केन्द्र खटीमा के द्वारा बेहतरीन झांकियो का प्रदर्शन किया गया इसके बाद सुबह भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया प्रदीप शुक्ला इनकी धर्मपत्नी नीतू शुक्ला कार्यक्रम के मुख्य यजमान रहे भीरा के जाने माने जयोतिष पंo चन्द्रदेव शुक्ला जी का महान योगदान रहा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






