भीरा खीरी से पलिया रोड कहने को तो राष्ट्रीय राजमार्ग है उत्तर प्रदेश के एक मात्र राष्ट्रीय पार्क दुधवा नेशनल पार्क व नेपाल भी यही राजमार्ग जाता है. खीरी जिले में बड़े-बड़े आलीशान मकानों में रहनेवाले नेता से लेकर डॉक्टर व इंजीनियरों की भरमार है, फिर भी जिले की अधिकतर सड़कों की सेहत खराब है. अचरज की बात है कि बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए ईमानदारी से कोई आवाज भी नहीं उठाता है. जब कभी कुछ संगठन आवाज उठाते हैं, तो उसकी आवाजें नक्कारेखाने में तूती बोल कर रह जाती हैं. जिसमे से मुख्य रूप से मैं बात करूंगा भीरा खीरी से पलिया कला तक जाने वाली रोड की खस्ता हालत पर. लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल छोड़ने व लाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाइक सवार लोग भी रोज दुर्घटना ग्रस्त होकर जख्मी हो रहे हैं। दिन प्रति दिन समस्या भयावह होती जा रही है. खास बात यह है कि शिक्षण संस्थान, नर्सिंग होम, लॉज,तहसील,सी ओ आफिस बजाज चीनी मिल आदि तक पहुंचने के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है बताते चले कचनारा गांव का बाढ़ का पानी निकलने के लिए एक पुलिया थी जो कि रोड के नीचे थी रोड जर्जर होने के कारण पुलिया भी छःतिग्रस्त हो गयी इस बार आने वाली बाढ़ के पानी से कचनारा गांव के लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






