कोतवाली नीमगांव क्षेत्र में आम तोड़ने गई नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नीमगांव के एक ग्राम निवासी ग्रामीण की बेटी अपनी सहेली के साथ गांव के बाहर दोपहर के समय बाग में कच्चे आम तोड़ने गयी थी। बाग में मौजूद दूसरे गांव के एक ग्रामीण बच्ची को आम देने का लालच देकर एकांत जगह पर ले गया और छेड़छाड़ की।
किशोरी ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने कोतवाली नीमगांव पर तहरीर दी है। इंस्पेक्टर नीमगांव पान सिंह ने बताया कि नाबालिक बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






