कैंब्रिज मॉडर्न स्कूल भीरा खीरी में कक्षा तीन, चार व पांच के छात्रों नें विद्यालय द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
निबंध का विषय 'जल का महत्व' रखा गया।
छात्रों ने जल के महत्व पर निबंध के माध्यम से अपने अपने विचार रखे। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा तीन के छात्र अभय प्रकाश मिश्रा प्रथम, कक्षा चार के छात्र ऋतिक द्वितीय, और कक्षा पांच के छात्र अचल मिश्रा तृतीय रहे।
विद्यालय के प्रबंधक राहुल खन्ना ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रबंधक ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्राफी व शेष छात्र छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल देकर सम्मानित व भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल अनुज कुमार ने प्रतिभागियों को जल के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी और जल के संचय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






