भीरा थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ शारदा नदी में नहाने गया एक आठ वर्षीय बच्चा पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने नदी में बच्चे की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस भी बच्चे की नदी में तलाश करवा रही है।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव दंबल टांडा में रहने वाले रिंकू का बेटा सोहन सिंह (08) गुरुवार की दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ शारदा नदी में नहाने गया था। बताया जाता है कि सभी बच्चे शारदा नदी में नहा रहे थे। सोहन सिंह नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर बाकी बच्चों ने शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर आ गए। बच्चों ने उनको पूरी बात बताई और नदी में सोहन की तलाश शुरू कर दी। मामले की सूचना बच्चे के घर वालों को दी गई। सूचना पाकर उसके घर वाले भी मौके पर आ गए, लेकिन देर शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी बच्चे की तलाश करवा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






