उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रदीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बिजली के तार के करेन्ट से बस के हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गयी। घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली भीरा के ग्राम कचनारा में नंदलाल नामक ग्रामीण के घर में ग्राम- इंदिरा नगर थाना संपूर्णानगर खीरी निवासी राजू नामक व्यक्ति के घर से बीती रात बस द्वारा बारात आई थी जहां शादी संपन्न होने के बाद आज सुबह लगभग नौ बजे बारातियों को लेकर बस वापस जा रही थी। जहां ग्राम कचनारा से ग्राम मटेहिया को जाने बाले ग्रामीण मार्ग पर ऊपर से निकले बिजली के लटकते तारों को ऊपर करने के लिए बस हेल्पर सूरज पुत्र मुकेश निवासी पलिया कलां खीरी ने बस की छत पर चढ़कर बांस से जैसे ही तारों को ऊपर हटाने का प्रयास किया तुरन्त ही ग्यारह हजार क्षमता की बिजली के करेंट से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के माता पिता मौके पर आ पहुंचे मां पुत्र के शव से विलाप करती हुई बार-बार बेहोश हो जाती थी। सूचना पर पहुंची भीरा कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






