लखीमपुर : शहर की स्टेट बैंक के पास उचक्कों ने एक बाइक की डिग्गी से 70 हजार रुपए की नकदी उड़ा दी। कुछ देर बाद पीड़ित को इसकी जानकारी हो सकी। उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। खास बात है कि बैंकके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब निकले। ऐसे में उसकी एक तस्वीर तक पुलिस के पास नहीं है।
फरधान थाना क्षेत्र के गांव अग्गर बुजुर्ग में रहने वाले कश्मीर सिंह बाइक से लखीमपुर आए थे। लखीमपुर में अपना काम निपटाने के बाद वह स्टेट बैंक के पास जिला सहकारी बैंक सायंकालीन शाखा में पहुंचे। बताया जाता है कि यहां कश्मीर सिंह ने 70 हजार रुपए अपने खाते से निकाले और इस नगदी को एक बैग में डाला दिया। बैंक के बाहर आकर कश्मीर सिंह ने अपनी बाइक की डिग्गी में बैग रख दिया। उनकी बाइक बैंक के सामने खड़ी थी। वह पास में ही काम से चले गए। किसी ने बाइक की डिग्गी तोड़कर नकदी निकाल ली और भाग गया। इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। कुछ देर बाद जब वापस आए तो अपनी बाइक की डिग्गी टूटी हुई देखकर दंग रह गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






