मां को पीट रहे बेटे को मना करने पर बेटा पिता पर हमलावर हो गया। बेटे ने लाठी डंडे से पिता को लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची डायल-100 पुलिस गम्भीर हालत में वृद्ध पिता को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मानवता को तार-तार करने वाली यह घटना मितौली थाना क्षेत्र के खंतादेशू गांव की है। मितौली थाना की मढि़याबाजार चौकी क्षेत्र के खंतादेशू गांव के रहने वाले भगवत शरण आनंद को उनके बेटे संघ रतन आनंद ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बताते हैं कि पैसों के लेनदेन को लेकर मां-बेटे में कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान बात बिगड़ गई। देखते ही देखते संघ रतन अपनी मां को मारने पीटने लगा। जब भगवत शरण ने बेटे को मना करते हुए पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो वह अपने पिता पर ही हमलावर हो गया। बताते हैं कि हाथ में लिए डंडे से बेटे ने अपने पिता के सर पर कई प्रहार कर दिए। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने भगवत शरण को उसकी बेटी के साथ लेकर मितौली सीएचसी पहुंची। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






