शहर की लखीमपुर रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने खड़ा एक ट्रक धू-धू कर जलने लगा। इससे रोड पर अफरा तफरी मच गई। दुकानदार दुकान छोड़कर भागने लगे। आग की चपेट में आने से पड़ोसी दुकानदार झुलस गया।
रविवार की शाम लखीमपुर रोड पर भारत पेट्रोल पम्प के सामने सड़क के किनारे ट्रक खड़ा था। आस पास के दुकानदार बताते हैं कि ट्रक में कुछ आवाज हुई और फिर उसमें आग लग गई। माना जा रहा है कि ट्रक में आग बैट्री फटने से लगी होगी। बताते हैं कि ईदगाह निवासी इरफान का ट्रक चालक ट्रक लेकर कहीं गया था और वह लखीमपुर रोड पर सम्मू पेंटर की दुकान के सामने खड़ा कर चला गया और ट्रक में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि पड़ोसी दुकानदार लईक आग से झुलस गया जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया। अग्निकांड की सूचना तत्काल अग्निसमन दल और कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस और अग्निसमन दल दोनों ही तत्काल मौके पर पहुंच गए और मशक्कत कर आग पर काबू पाया जिससे आस पास की दुकान बच गईं। ट्रक जलने के कारण लगभग आधा घंटा रोड जाम हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






