जिले में डायरिया और बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी इन बीमारियों से बेहाल नौ बच्चों को भर्ती कर इलाज की सुविधा दी गई। भर्ती होने वाले बच्चों में सात डायरिया के और दो बच्चे बुखार से परेशान है।
शनिवार को जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में बुखार और डायरिया से बेहाल नौ बच्चों को भर्ती किया गया। इन बच्चों में गोपालापुर के रहने वाले शराफत अली की तीन साल का बेटा इरशाद, बुखारी टोला में रहने वाले राम निवास के11 माह का बेटा हर्ष, रौलीपुरवा में रहने वाले सुनील की सात माह की बेटी महक, महेवागंज में रहने वाले लुकमान का तीन माह का बेटा उमेर, काशीनगर में रहने वाले राजेश का डेढ़ साल का शिवा, मरखापुरवा में रहने वाले सुधीर के डेढ़ साल के बेटे हिमांशु, मूर्तिहा के रहने वाले श्यामकिशोर के पांच साल के बेटे विनय, औरंगाबाद के रहने वाले रफीस के दो साल के बेटे अदनान, अर्जुनपुरवा के रहने वाले सुनील के आठ माह के बेटे अभिनव को भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में बढ़े डायरिया और बुखार के मरीज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






