फरधान थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात चोरों में एक ग्रामीण के घर पर धावा बोल दिया। चोर दीवार कूदकर घर में दाखिल हो गए और जेवर, कपड़े समेत करीब ढाई लाख रुपए का माल चुरा ले गए। घटना की सूचना सुबह घर वालों को हो सकी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। फरधान थाना क्षेत्र के गांव नरदवलपुरवा में रहने वाले दीपक ने बताया कि गुरुवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दीवार फांद कर घर में दाखिल हो गए और कमरों में रखी करीब डेढ़ लाख की ज्वैलरी, 80 हजार के बर्तन और करीब 20 हजार के कपड़े पार कर दिए। घटना को अंजाम देकर चोर घर का मेन दरवाजा खोल कर फरार हो गए। घरवालों को घटना की भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब घरवाले सोकर उठे तो बिखरा हुआ सामान देखकर दंग रह गए। घर का कीमती सामान गायब था। दीपक ने बताया कि उनके घर के पास में अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान है। यहां पर जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। वह कई दिनों से प्रयासरत हैं कि ये दुकाने हट जाए। उन्होंने पुलिस को अज्ञात में तहरीर दी है, लेकिन उनका शक है कि घर में चोरी इन्हीं लोगों ने की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






