उत्तर प्रदेश / भीरा / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रितेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
भीरा थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर में आग से बेघर हुए लोगो को मदद के लिए गांव पहुंचे विधायक ने राहत सामग्री बांटी। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बीते दिवस भीरा थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव में आग से लगभग दो दर्जन जलकर राख हो गए थे। आग से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए तुरन्त गोला विधायक ने मौके पर पहुंचकर हरसम्भव मदद का आश्वाशन दिया था। घटना के अगले दिन विधायक अरविंद गिरि का काफिला पहाड़ापुर गांव पहुंचा, जहां अग्नि पीड़ितों को तरपाल, कपड़े,राशन परिवार के लोगों को दान किया। इस दौरान गोला विधायक अरविंद गिरि, विजय सिंह, ग्राम प्रधान गुलरिया राकेश मिश्रा मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






