भीरा थाना क्षेत्र के सोनारीपुर में डांस पार्टी के दौरान एक गाने पर खुशी में हुई हर्ष फायरिंग से नाबालिक लड़के की गोली लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई,लड़के की मौत से पार्टी में भगदड़ मच गयी सूचनापाकर सीओ गोला,भीरा एसओ,बिजुआ चौकी इंचार्ज ने रात को ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वारदात भीरा थाना क्षेत्र के सोनारीपुर गांव की है,सोनारीपुर में एक लड़की की शादी थी जिसमें डांस पार्टी का भी आयोजन था। बताते हैं कि रात 9 बजे से चल रही डांस पार्टी में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। तभी एक भोजपुरी गाना गोली चल जाएगी पर तैश में आये एक ग्रामीण ने खुशी में हर्ष फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराब के नशे में फायरिंग की वजह से गोली पड़ोस में बैठे पड़ोस गांव नबबूपुर के रिजवान पुत्र यूसुफ के सीने में जा धंसी और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। रिजवान की मौत से वहां भड़गड मच गई घटना की सूचना पाकर सीओ गोला अभिषेक प्रकाश,एसओ भीरा अनिल कुमार,बिजुआ चौकी इंचार्ज अवधेश यादव मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






