नेशनल हाइवे पर कार सवार दो लोगों ने पिता पुत्र व भतीजे से 27 हजार रूपये गुमराह करके ले लिए और छोड़ कर भाग गए।
कोतवाली मितौली क्षेत्र के ग्राम पकरियाहार ग्रन्ट गनेशपुर निवासी अर्जुन लाल पुत्र इतवारीलाल अपने पुत्र धीरेन्द्र कुमार व भतीजे डालचंद के साथ पिछले दो माह से सिलीगुडी देहरादून में काम कर रहे हैं थे जहां से घर जाने के लिए मंगलवार को ट्रेन से शाहजहांपुर के लिए बैठे थे। बुधवार सुबह शाहजहांपुर से मैगलगंज जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे कि तभी सीतापुर जाने के लिए एक काले रंग की फोर व्हीलर गाड़ी रुकी और मैगलगंज जाने के लिए बैठ लिए कुछ दूर चलने के बाद अर्जुन से कहा कि तुम्हारे पास कितने रूपये हैं आगे सीओ साहब जांच करेंगे। इस पर पहले से ही एक सवारी ने करीब 25 हजार रूपये दिखाए और हमसे भी कहा कि तुम्हारे पास कितने रूपये हैं। उन रुपयों की भी जांच कराने के लिए जाना है तो उसने भी कहा कि 27 हजार रूपये है तभी गुरूद्वारा के निकट अर्जुन लाल और पुत्र धीरेन्द्र कुमार को वही उतार दिया और भतीजे डालचंद को यह कह कर लें गये कि रूपये की जांच सीओ साहब करेंगे फिर सभी लोग चलेंगे। फिर लगभग 7,8 किमी पीछे जनपद शाहजहांपुर की रौजा कोतवाली क्षेत्र में डालचंद को उतार दिया और बैंग से रूपये गुमराह करके ले लिये। वहां से डालचंद टैम्पू से अपने चाचा अर्जुन के पास आया और उचौलिया पुलिस को सूचना दी। उचौलिया पुलिस ने जांच की तो पाया कि घटना शाहजहांपुर में हुईं है। लेकिन पीड़ित अर्जुन लाल ने बताया कि वह घर जाना चाह रहा है और वह कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता कहा कि हम सभी लोग बच गए इतना ही काफी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






