मितौली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में भीषण आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। इसके अलावा ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव कमना रायपुर में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए।
देखते ही देखते आग ने पुत्ती लाल, नेकराम, श्यामलाल, रामगोपाल, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, उमा देवी, सुरेश, गंगाराम, रामखेलावन, जया देवी, गजाराम, मनोज कुमार, रामचंद्र, देशराज, घनश्याम, जगन्नाथ, बेचेलाल, सहजराम, बैजनाथ, राजकुमार, मूलचंद, शिवपूजन, बाबूराम, रतीलाल, छोटेलाल, रामखेलावन और अमरनाथ सहित 40 घरों को अपने आगोश में ले लिया। इन घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नकदी और पंपिंग सेट सहित घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित लाखों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद पहुंची। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल काबू पा लिया। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया की सभी अग्नि पीड़ितों को अहेतुक सहायता तत्काल प्रभाव से दी जाएगी। गांव के सभी पीड़ित परिवार को तत्काल राशन देने को भी कहा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






