खीरी में सोमवार की रात आवारा पशुओं ने चारपाई पर सो रहे दो लोगों को मार डाला। मरने वाले में एक 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला भी शामिल है। घटनाएं धौरहरा और मितौली थाना क्षेत्र में हुई हैं। दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अकेले खेत जाने और घर के बाहर सोने में कतराने लगे हैं। मितौली क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी वृद्ध महिला सुंदरी देवी (85) सोमवार रात अपने मकान बाहर गेट के पास लेटी थी। बताते है कि इसी दौरान रात करीब दो बजे जब वह गहरी नींद में थी तभी एक आवारा सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सांड ने सुंदरी देवी को चरपाई सहित दूर फेंक दिया। इससे उनका सर पट गया।
सर में गम्भीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव जगतापुर निवासी विक्रम (45) पुत्र हरनाम का घर गांव के बाहर उत्तर दिशा में खेतों से लगा हुआ बना है। सोमवार रात वह घर के बाहर खुले में सो रहा था। तभी छुट्टा जानवरों के झुंड ने उसपर हमला बोल दिया। जानवरों ने विक्रम को पहले चारपाई पर ही ठोकरें मारी उसके बाद जमीन पर पटक पटक कर उसकी जान ले ली। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






