क्षेत्र के ढखेरवा नानकार में खाना बनाते समय लगी आग से करीब 24 घर जलकर राख हो गए। आग में करीब तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग में चार बकरी जिंदा जल गईं। आग बुझाते समय दो सगे भाई झुलस गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है ढखेरवानानकार निवासी शकील की पत्नी मंगलवार शाम करीब पांच बजे खाना बना रही थी। इसी बीच चूल्हे की आग ने पड़ोस में लगी टटिया को पकड़ लिया। तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया और पड़ोसी चुन्ना, शहादत, गुड्डू, नफीस, मुकद्दम, नियामत, शफीक, सरीफुल, बखतावर, फिदा हुसैन, अजीज, लतीफ, जलीस समेत करीब 25 घर जलकर राख हो गए। 35 वर्षीय मुकद्दम अपने घर का सामान घर से बाहर निकाल रहे थे। इसी बीच छप्पर की बड़ेर उनके ऊपर गिर जाने से वह आग में फंस गए और बुरी तरह से झुलस गए। मुकद्दम का 23 वर्षीय छोटा भाई अफसर भी आग बुझाते समय झुलस गया। दोनों को सीएचसी रमियाबेहड़ में भर्ती कराया गया। मुकद्दम की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। आग में दुलारे की तीन और सहादत का एक बकरा जलकर मर गया। चुन्ना के 25 हजार, सहादत के छह हजार रुपये समेत अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा हैं। उधर गांव बरोठा में भी आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






