सदर कोतवाली के गांव सिकंदरपुर में मंगलवार को डायल हंड्रेड पुलिस ने हिरन के घायल बच्चे (छौने) की जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पशुचिकित्सालय में छौने का इलाज कराने के बाद उसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना की। खीरी की डायल हंड्रेड पुलिस इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी जान बचा रही है। सोमवार को पीआरवी 2850 को सूचना मिली कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के पास एक हिरन का छौना पड़ा है। उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना पाकर पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंची। यहां हिरन का छौना रोड पर पड़ा तड़प रहा था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी। पीआरवी ने छौने को कब्जे में ले लिया और उसे पशु चिकित्सक के पास ले गए। वहां इलाज के बाद छौने को वन विभाग के हवाले कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






