उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रितेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
गुरुवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। जिले के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। इससे किसान बेहाल हो गए। उनका गेहूं बर्बाद हो गया है। मौसम विभाग से जारी पत्र के आधार पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले में अलर्ट घोषित किया है। डीएम ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने फैनी चक्रवात के कारण तीन मई को मामूली वर्षा और तीव्र पूर्वी हवा चलने की संभावना है, जिसके तहत आद्रता में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। डीएम ने सलाह दी है कि नमी और तेल हवा से फसल को बचाने के लिए किसान और भंडार गृह खेत में कटी फसल, खुले में रखे अनाज और खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित स्थान पर रख लें। क्षेत्र में आई तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से कई जगह पेड़ भी उखड़ गए। किसानों की तैयार फसल का हुआ नुकसान। आंधी के साथ बड़े पेड़ भी गिर गए साथ ही पेड़ की डालें टूट गई। कई ग्रामीणों के घर पड़े छप्पर भी गिर गए। गांव इमलीखेड़ा, कुतुलुपुर, बीरमपुर, डोकरपुर, लालपुर, रामपुर, बबिहा, अवधपुर, कचियानी समेत क्षेत्र के कई गांवो में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसान मेवालाल, सर्वेश, आत्माराम, संतोष समेत कई किसानों का कहना है कि तेज आंधी में गेहूं की कटी हुई फसल उड़ गई साथ ही जो गेहूं की तैयार फसल उसपर पत्थर गिरने से नुकसान हुआ है। कई ग्रामीणों के घर पड़े छप्पर भी गिर गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






