उत्तर प्रदेश / भीरा कस्वा / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रितेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
भीरा मैलानी लखीमपुर मोड़ के समीप निर्वस्त्र व मानसिक रूप बीमार महिला को महिला कास्टेबल ने कपड़े पहनाए किसी व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि कोई मानसिक रूप से बीमार महिला मैलानी मोड़ पर निर्वस्त्र बैठी है सूचना पर भीरा कोतवाली में तैनात एसआई राजकुमार नागर एसआई राजीव, महिला कांस्टेबल किरन रजनी राधा पाल ने मौके पर पंहुँच कर उस महिला को कपड़े पहनाये
भीरा पुलिस के इस कार्य की लोग सराहना करते दिखे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






