उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रितेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर : बीते दिनों थाना नीमगांव व थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बैंक मित्रों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन वारदातों का पुलिस ने बुधवार को राजफाश कर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है बीती 19 मार्च को पड़िरयाकलां निवासी बैंकमित्र हफीज खान के साथ थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बीती 11 अप्रैल को थाना नीमगांव क्षेत्र में ग्राम तिगड़वा निवासी बैंकमित्र कुलदीप कुमार के साथ भी इसी तरह से लूट हुई। लूट की इन घटनाओं के राजफाश के लिए एसपी पूनम ने थाना नीमगांव पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर लगाई थी। एसपी ने जल्द से जल्द घटनाओं के राजफाश के निर्देश टीम को दिए थे। बुधवा को उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नीमगांव क्षेत्र के शिवालय चौराहे पर उक्त घटनाओं के अभियुक्त् लूटे गए मोबाइल व लैपटॉप बेचने जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अभियुक्त रिकू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम उलरा, थाना मानपुर जिला सीतापुर, अमरेंद्र शुक्ला उर्फ अजय पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम पिपरा, थाना मितौली व रोहन उर्फ माधव पुत्र तुलसाराम ग्राम पाटव, थाना जैतारण जिला पाली, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से थाना फूलबेहड़ व थाना नीमगांव क्षेत्र में लूटे गए लैपटॉप, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व नकदी और अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुईं। गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसपी ने दस हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की :
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






