सोमवार को लोकसभा चुनाव के साथ ही निघासन विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार देर शाम तक इलाके के सभी पोलिंग सेंटरों पर बूथ वगैरह बनाकर तैयार किए जा चुके थे। पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला भी चालू था। सभी पोलिंग सेंटरों पर रविवार को ही रस्सी आदि लगाकर बूथ बनाए जा चुके हैं। यहां पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही इनके पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। वोट डालने के इंतजामों के लिए रविवार को राजस्व विभाग सहित अन्य महकमों के कर्मचारियों ने सभी बूथों पर रस्सियां व बल्लियां वगैरह लगाकर बैरीकेडिंग करते हुए वोटरों की लाइनों के लिए कंपार्टमेंट बनवाए। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अन्य अफसरों ने सभी पोलिंग सेंटरों पर बिजली, पानी, टायलेट और बैठने आदि की व्यवस्था देखी। पोलिंग सेंटरों पर सुरक्षा बलों के साथ ही महिला व पुरुष पुलिस के जवान भी पहुंच गए हैं। एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सभी बूथों पर ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। वोटरों की मदद के लिए हर पोलिंग बूथ पर संबंधित बीएलओ मौजूद रहेगा। तहसीलदार डॉ. धर्मेद्र पांडे ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर रोशनी, पानी, आवागमन और सुरक्षा आदि के सारे इंतजाम किए जा चुके हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। बूथों के औचक निरीक्षण के लिए पुलिस व अफसरों की टीमें बनाई गई हैं जो पूरे क्षेत्र में दौरा करती रहेंगी। सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले सभी वोटरों के वोट डलवाए जाएंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






