खीरी लोकसभा और निघासन विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। खीरी लोकसभा के लिए किस्मत आजमा रहे 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 17 लाख 57 हजार मतदाता सोमवार को ईवीएम में बटन दबाकर करेंगे। 977 मतदान केन्द्रों के 1876 बूथों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार की शाम को मतदान बूथों पर पहुंच गई। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद ईवीएम को सील करके राजापुर मंडी के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। रविवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शैलेन्द्र सिंह और एसपी पूनम राजापुर मंडी समिति में मौजूद रहीं:
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






