सिद्धार्थनगर। क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील इटवा क्षेत्र में किसानों द्वारा खेत में डंठल जलाई जाने की शिकायत की गई मौके पर भी किसानों द्वारा अपने खेतों में डंठल जलाया हुआ पाया गया खेतों में जलाने से पेड़ पौधों और गांव के जलने का प्रबल खतरा है पर्यावरण को भी क्षति पहुंची है साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित हुई है खेतों में डंठल जलाने के कारण गांव में शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है तहसीलदार इटवा द्वारा 48 लोगों के विरुद्ध आख्या प्रेषित की गई उनके नाम मौलाना इब्राहिम रहमत अली हसन अली रमाकांत तिलक राम लाल इत्यादि निवासी गण बढ़या एवं विभिन्न गांव के किसान हैं जिसके आधार पर ₹200000 में पाबंद करने हेतु नोटिस जारी किया गया तथा प्रत्येक 1 एकड़ से कम आने वालों के विरुद्ध ₹ 2500 तथा 1 एकड़ से अधिक जलाने वालों के विरुद्ध ₹5000 अर्थ दंड आरोपित करने का नोटिस दिया गया कुल 48 किसानों पर ₹ ₹180000 का अर्थदंड लगाया गया। साथ ही मौके पर पाए गए अब्राहिम निवासी बेनीपुर को गिरफ्तार भी किया गया सभी को चेतावनी दी गई कि यदि खेतों में डंठल कोई किसान जलाता है तो जुर्माना लगाने के साथ मुकदमा भी लिखा जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






