लखीमपुर। चुनाव नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिख रहा है। सड़कों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ वाहनों की चेकिग धड़ल्ले से की जा रही है। थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी चौराहे पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम के प्रेम नारायण शुक्ला कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं एसआई महिपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिग की। चुनाव नजदीक के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। इन दिनों किसी वाहन में अधिक कैश न जा सके। इसको लेकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। यहां तक कि बसों की चेकिग भी की जा रही है। इसी क्रम में फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने सड़क पर वाहनों के साथ-साथ बसों की डिग्गियों की भी तलाशी ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






