लखीमपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर को शनिवार की शाम पांच बजे 48 घंटे पहले बंद कर दिया गया। अब मतदान के बाद ही बार्डर खोला जाएगा। भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर प्रशासन सख्ती कर रहा है। लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं जिसको लेकर दोनों देशों की सहमति से इंडो-नेपाल का गौरीफंटा बार्डर शनिवार की शाम पांच बजे बंद कर दिया गया है। अब बार्डर 29 अप्रैल को शाम पांच बजे तक सील रहेगा। कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र यादव ने बताया कि मतदान दिवस तक सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से सतर्क रहेंगी। बताया कि पहली प्राथमिकता सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ शांतिपूर्वक मतदान कराना है। बार्डर सील के दौरान नेपाल में रहकर जीवन यापन करने वाले मतदाता तथा इमरजेंसी मरीजों के लिए आवागमन जारी रहेगा। बार्डर सील होने के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने की बात बताई गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






