लखीमपुर : 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को अफसर तमाम जतन करने में जुटे हैं। हर मतदाता वोट जरूर डाले, इसके लिए उसको प्रेरित करने को शनिवार को अफसरों ने बाइक रैली निकाली। एसडीएम से लेकर सीओ, तहसीलदार, बीडीओ और बीईओ आदि सारे अफसर व सरकारी कर्मचारी बाइकों पर सवार होकर इलाके में घूमे। उन्होंने लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की। कस्बे के जिला पंचायत इंटर कालेज में शनिवार सुबह एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र पांडे, नायब तहसीलदार डॉ. लालकृष्ण, सीओ रवींद्र वर्मा, बीईओ दिनेश वर्मा व तिलकराम वर्मा तथा बीडीओ आलोक वर्मा आदि अफसर पहुंचे। इनके साथ ही वहां कोतवाल अमित दुबे सहित तमाम पुलिसकर्मी, राजस्व और शिक्षा व अन्य सरकारी विभागों के अफसर व कर्मचारी भी इकट्ठा हुए। यहां से सभी ने बाइकों पर सवार होकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली को एसडीएम, तहसीलदार व सीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये अफसर खुद भी हेलमेट लगाकर बाइकों पर सवार होकर निकले। कस्बे से सभी रकेहटी गए। वहां से वापस होकर लुधौरी तक और फिर निघासन चौराहे से सिंगाही पहुंचे। हर जगह अफसरों ने लोगों से सोमवार को वोट जरूर डालने जाने की अपील करते हुए वोट का महत्व बताया। वापसी में सभी फिर जिला पंचायत इंटर कालेज पहुंचे, जहां रैली का समापन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






