लखीमपुर :शिक्षक पद पर तैनात एस पी सिंह ने शिक्षण कार्य मे नवाचार के साथ ही मतदाता जागरूकता की ऐसी मिशाल पेश की है कि लोग उनके नवाचारों के कायल हो गए हैं अपनी बाइक से लखीमपुर खीरी के सुदूर इलाकों में जागरूकता फैलाते हुए 5000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर डाला इस जुनून में। आज की बाइक की रैली में भी उनकी गुब्बारों और मतदान करने की अपील लिए संदेश के साथ पूरे जिले का आकर्षण बनी रही। एस पी सर के नाम से लोकप्रिय श्री एस पी सिंह शिक्षण कार्य के साथ साथ हमेशा जुड़े रहते हैं सामाजिक सहभागिता कार्यक्रमो से चाहें वह स्वास्थ्य विभाग से हो चाहें शिक्षा विभाग से। इनकी बाइक बनी हुई है सेल्फी पॉइंट। हजारों लोगों ने खिंचवाए हैं फ़ोटो बाइक के साथ। जहां जाते हैं वहीं लोग खड़े होकर लेने लगते हैं सेल्फी इस से लग रहा है खीरी में मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा। 29 अप्रेल को खीरी में चुनाव सम्पन्न कराने के पश्चात एस पी सर जाएंगे धौरहरा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता फैलाने। गर्व है आप भीरा कस्बे से हैं। आज आदरणीय जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने इनके नवाचारों की खूब प्रशंसा की*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






