बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें झूठ व नाटकबाजी की सरताज हैं। उनके नेतागण नंबर वन जुमलेबाज हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र व यूपी दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद यूपी की गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन का चेहरा अभी तक क्यों नहीं बदला है। क्या प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि दूसरों को बुरा कहने के आदी प्रधानमंत्री मोदी खुद के गिरेबान में झांककर क्यों नहीं देखते। मायावती ने कहा कि भाजपा की घोषणाएं जनता की आंखों में धूल झोंकने वाली हैं। भाजपा का सही मतलब केवल धन्नासेठों का विकास और गरीब विरोधी सरकार है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






