गाजीपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गुरूवार की दोपहर में दो सेटों में अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में दाखिल किया। नामांकन के दौरान भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ता आचार संहिता की धज्जिया उड़ाते हुए बैरेकेटिंग के अंदर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी भी किये। इस बात की चर्चा जोरो पर रही कि नामांकन के शुरूआत में बैरेकेटिंग के अंदर केवल गिने-चुने लोग, अधिकारी, वकील ही आ जा रहे थे, लेकिन रेल राज्यमंत्री के नामांकन के दौरान भाजपा के सैकड़ो समर्थक बैरेकेटिंग के अंदर घुस गये और पुलिस देखती रह गयी। इस संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के. बाला जी ने पूर्वांचल न्यूज डॉट को बताया कि बैरेकेटिंग के अंदर केवल तीन गाड़ी और नामांकन कक्ष के अंदर सहित पांच लोग अंदर जा सकते है। समर्थको द्वारा नारेबाजी करने की वीडियो क्लिप देखे जा रहें है, जांच के बाद कार्रवाई होगी। गुरूवार की सुबह करीब 11:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलीला मैदान पहुंचकर रेल राज्य मंत्री के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान अमित शाह सपा-बसपा पर जमकर बरसे और बताया कि देश से आतंकवाद का खात्मा केलव भाजपा कर सकती है। सभा को केंद्रीय मंत्री वी.के सिंह व शिवप्रकाश शुक्ला ने भी संबोधित किया। सभा में सांसद हरिनारायण राजभर, मंत्री बृजेश पाठक, शिवप्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, एमएलसी चेतनारायण सिंह, एमएलए सुशील सिंह, एमएलसी केदारनाथ सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक संगीता बलवंत, डा. विजय सिंह यादव, विनोद अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभुनाथ चौहान ने किया। जनसभा के बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नामांकन जुलूस लंका, सकलेनाबाद, मिश्रबाजार, महुआबाग होते हुए कचहरी पहुंचा। नामांकन जुलूस का जगह-जगह पर स्वागत हुआ।
आचार संहिता की धज्जिया उड़ाते दिखे बीजेपी कार्यकर्ता,मनोज सिन्हा के नामांकन में बैरेकेटिंग के अंदर घुसे सैकड़ो समर्थक
