बलिया। जिले की आम जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री या पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम इसमें लगी हुई है। शनिवार को बलिया शहर व बेल्थरारोड में करीब आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर अधिकारियों ने दूध, दही, पनीर व सरसों तेल के कुल 11 नमूने लिए गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकली टीम ने ओकडेनगंज चौराहा, मिड्ढी चौराहा व शीश महल रोड पर स्थित दुकान से फूल क्रीम मिल्क, दही, टोंड मिल्क के नमूने लिए। इसके अलावा बेल्थरा रोड के दो प्रतिष्ठानों से भी नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि यह सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। अगर किसी नमूने में कोई खामियां मिली तो उस प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्रवाई होगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन गिरि, नरेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश, अमित सिंह आदि थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






