नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपये मांगने की आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस ब्लैकमेलिंग के पीछे पूरा नेक्सस लग रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. घटना के संबंध में वैभव कृष्ण ने बताया कि, दोपहर को उन्हें सांसद महेश शर्मा का फोन आया कि कोई उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग उन्हें ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. इसमें 45 लाख रुपये सोमवार की शाम तक और शेष रकम बुधवार तक देने को कह रहे हैं. ये सन्देश लेकर एक युवती आई थी. उसने एक पत्र दिया, जिसमें कहा गया है कि उसके पास एक वीडियो और आडियो है. अगर पैसे नहीं मिले तो वो उसे मिडिया को दे देगा. एसएसपी ने बताया कि वीडियो चुनाव से पहले का है, जिसमे पांच छह लोग चुनाव के बारे में चर्चा कर रहे हैं. उस वीडियो में केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गई युवती अपने को किसी न्यूज चैनल की पत्रकार बता रही है. पूछताछ में पता चला है, कि इससे पहले भी इन लोगों ने कुछ हाई प्रोफ़ाइल लोगों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की है. उन सभी मामलो की जांच की जा रही है. वैभव कृष्ण ने बताया कि एक संगठित गिरोह है जो लोगों को ब्लेकमेल कर ठग लेता है. युवती के पास से एक टैब मिला है, उसमे कुछ वीडियो और आडियो क्लिप है, जिसकी जांच की जा रही है. पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी जांच की जा रही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






