गोंडा। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक ढग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली गई है। क्रिटिकल, बल्र्नेबल बूथों का चिन्हांकन कर वहंा पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ऐसे सभी बूथों की निगरानी बेवकास्टिंग से कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि जिले की सातों विधानसभाओं में कुुल 131 मतदान केन्द्रों के 300 बूथों को क्रिटिकल बूथ के रूप में चिन्हांकित किया गया है। जबकि जिले के 08 मजरों के 13 बूथों को बल्र्नेबल मानते हुए सुरक्षा के प्रबन्ध कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही उनकी निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी। वहीं क्रिटिकल एवं बल्र्नेबल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनाती करने की तैयारी भी चल रही है। पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने सुरक्षा बलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान गैर जनपद से 51 एसआई, 713 हेड कान्सटेबिल, 3624 सशस्त्र पुलिस बल, 59 असशस्त्र पुलिस फोर्स सहित 4627 पुलिस बल, 6472 होमगार्ड्स तथा 27 कम्पनी सीएपीएफ/पीएसी की आएगी और एक प्लाटून पीएसी किसी भी औचक स्थिति से निपटने के हरदम मुस्तैद रहेगी। बूथवार तैनाती के हिसाब से 95 एसआई, 828 हेड कान्सटेबल, 3246 सशस्त्र पुुलिस बल, 353 असशस्त्र पुलिस बल, 5764 होमगार्ड्स तथा 27 कम्पनी सीएपीएफ/पीएसी के जवान तैनात होगें। इसके अलावा पुलिस की क्लस्टर मोबाइल टीमें भी तैयार की जा रही हैं जो हर 15 मिनट के अन्तराल पर मतदान केन्द्रों पर पहुंचती रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार का खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी दशा में बच नहीं पाएगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






