Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : Contact@bekhaufkhabar.com , sirazahmad934@gmail.com whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 11, 2025 8:49:45 PM

वीडियो देखें

नाम वापसी की तिथि खत्म, नहीं वापस हुआ एक भी नामांकन

नाम वापसी की तिथि खत्म, नहीं वापस हुआ एक भी नामांकन

गोंडा। सोमवार को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त हो गई। गोण्डा व कैसरगंज दोनों लोकसभा सीटों के लिए दाखिल किए नामांकनो में से एक भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद दोनों लोकसभा सीटों के लिए कुल 27 उम्मीदावारों के नाम फाइनल हो गए हैं जिनमें 59-गोण्डा लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी तथा कैसरगंज से 12 प्रत्याशियों का नामांकन फाइनल हो गया। अब गोण्डा सीट से प्रत्याशी के रूप में भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह राजा भइया, सपा-बसपा गठबन्धन से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी से धनीराम, पीस पार्टी से हाफिल अली, विश्व मानव समाज कल्याण पार्टी से मो0 जावेद अंसारी, प्रगतिशील प्र0स0पा0 लोहिया से कुतुबद्दीन खां, विनोद कुमार सिंह निर्दलीय, पीर अली किसान मजदूर संघर्ष पार्टी, कृष्णा पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस से, नरेन्द्र सिंह निर्दलीय, महेश सिंह निर्दलीय, मुबारक अली आल इन्डिया फारवर्ड ब्लाक, राधेश्याम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, मो0 अरबी निर्दलीय, आसमान दत्त भारत प्रभात पार्टी से मैदान में हैं। जबकि कैसरगंज लोक सभा सीट से भाजपा से बृजभूषण शरण सिंह, कांग्रेस से विनय कुमार पाण्डेय उर्फ बिन्नू, सपा-बसपा गठबंधन से चन्द्रदेव राम यादव, प्र0सपा0 लोहिया से धनन्जय शर्मा, सम्राट अशोक सेना पार्टी से प्रमोद कुमार, आम जनता पार्टी से वाजिद अली, भारत प्रभात पार्टी से संतोष, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी से उमेश कुमार, ओम प्रकाश मिश्र निर्दलीय, शिव नरायन निर्दलीय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निर्दलीय तथा मुन्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। लोक सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने लोकसभा क्षेत्र गोण्डा के सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर तथा कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक मधुकर राजे अरदद तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेेशन एनआईसी के नवनिर्मित भवन में कराया। प्रेक्षकों के निर्देश व दलों के प्रतिनिधियों की सहमति के बाद जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार ने मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया। बताते चलें कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गोण्डा जनपद में कुल 2882 मतदेय स्थल तथा 1623 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसके सापेक्ष 3746 पीठासीन अधिकारी, तथा 3746 मतदान अधिकारी प्रथम, 3746 मतदान अधिकारी द्वितीय व 3746 मतदान अधिकारी तृतीय सहित 14984 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि द्वितीय रैण्डमाइजेशन के बाद मतदान कार्मिकों की कुल 3174 पार्टियां बनाई गई हैं। उन्होने बताया कि द्वितीय रैण्डमाइजेशन में यह स्पष्ट हो गया है कि किस मतदान कार्मिक की ड्यूटी किस विधानसभा क्षेत्र में लगाई जाएगी। रैण्डमाइजेशन के अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार, रिटर्निंग आफीसर/सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम रत्नाकर मिश्र, सहायक प्रभारी कार्मिक/पीडी सेवाराम चैधरी, भाजपा प्रतिनिधि राजा बाबू गुप्ता व बिन्देश्वरी सिंह लाल साहब, कांग्रेस पार्टी से शिव कुमार दूबे, महेन्द्र जैन तथा अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के एस0के0 सहाय, इम्तियाज व अन्य उपस्थित रहे। दोनों लाक सभा सीटों के प्रत्याशियों व पार्टी के व्यय रजिस्टरों का मिलान 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। दोनोे लकोसभा क्षेत्रों के व्यय प्रेक्षकों द्वारा व्यय का मिलान का किया जाएगा। आरओ कैसरगंज आर0आर0 प्रजापति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का मिलान सर्किट हाउस में सुबह 9 बजे से सायं 3 तीन बजे तक होगा जिसमें प्रथम मिलना 25 अप्रैल को, दूसरा मिलान 29 अप्रैल को तथा तीसरा मिलान 4 मई 2019 को निर्धारित समय पर होगा। इसी प्रकार गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का प्रथम मिलान 26 अप्रैल को, दूसरा मिलान 30 अप्रैल तथा तीसरा मिलान 5 मई 2019 को सर्किट हाउस में सुबह नौ बजे से सायं 3 बजे तक व्यय प्रेक्षकों द्वारा कराया जाएगा। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मधुकर राजे अरदद सर्किट हाउस में रोजाना सायं 4 बजे से सायं 5 बजे तक निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों की सुनवाई करेगें। जानकारी देते हुए आरओ कैसरगंज आरआर प्रजापति ने बताया कि सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी शिकायतकर्ता सर्किट हाउस में निर्धारित समय पर आकर सीधे प्रेक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 9450934557 पर भी काॅल करके शिकायत की जा सकती है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *