सीकर में दूल्हे की कार में तोड़फोड़ कर अगवा की गई दुल्हन हंसा शनिवार को देहरादून से बरामद हो गई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में थे। पुलिस ने शनिवार को उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर से पकड़ लिया। राजस्थान पुलिस देर रात उन्हें लेकर सीकर के लिए रवाना हो गई। पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि सीकर (राजस्थान)जिले के नागवा निवासी हंसा कंवर और उसकी बहन सोनू कंवर की 16 अप्रैल को बरात आई थी। बरात दोनों दुल्हनों को लेकर वापस लौट रही थी। आरोप है कि हंसा के प्रेमी अंकित ने अपने साथियों की मदद से दूल्हे की कार को दूसरी गाड़ी आगे लगाकर जबरन रुकवा लिया। कार में तोड़फोड़ करते हुए आरोपी अंकित, दुल्हन हंसा कंवर को उठाकर ले गया था। विरोध करने पर हंसा की बहन सोनू और अन्य लोगों से मारपीट की गई। दुल्हन के अपहरण की इस घटना को लेकर सीकर जिले में काफी बवाल हुआ था। हंसा के अपहरण के मामले में अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। राजस्थान पुलिस को इन दोनों की लोकेशन देहरादून में मिली थी। पुलिस उसी आधार पर शुक्रवार को यहां पहुंच गई थी। एसपी ने बताया कि दोनों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आए। शनिवार को अंकित और हंसा ने सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मैरिज के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसी बीच उन दोनों के बारे में जानकारी हुई तो शहर कोतवाली पुलिस ने कचहरी परिसर में उन्हें रोक लिया। पूछताछ करने पर अंकित ने प्रेम-प्रसंग में अपहरण की बात स्वीकार कर ली। शनिवार शाम युगल को राजस्थान पुलिस सुपुर्द कर दिया गया, क्योंकि देहरादून में उनके खिलाफ किसी तरह का अभियोग पंजीकृत नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






