अभिनेत्री से कांग्रेस प्रत्याशी बनीं उर्मिला मातोंडकर रानीतिक माहौल में रमती नजर आ रही है। उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई मराठी पत्रकार संघ से बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की बायोपिक का भी जमकर मजाक उड़ाया। उर्मिला पूरी सभा के दौरान भाजपा और पीएम मोदी के भूले वादे याद कराती दिखीं। उन्होंने कहा कि ‘मोदीजी जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल साबित हुए हैं। ’ उर्मिला ने कहा ‘उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है। ’ इसके अलावा उर्मिला ने चुटकी लेते हुए कह डाला ‘उन पर और उनके अधूरे वादों पर तो कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी। ’ उन्होंने कहा ‘इससे ज्यादा बुरा क्या हो सकता है कि लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल में एक संवाददाता सम्मेलन नहीं किया। ’
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






