गोण्डा। जिले के वजीरगंज थाने की पुलिस ने एक माह पूर्व जिला बदर अभियुक्त को आज उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भवानी प्रसाद सिंह पुत्र झिनकाई सिंह निवासी ग्राम रामपुर खरहटा थाना वजीरगंज को बीते 18 मार्च 2019 को जिला मजिस्ट्रेट ने छह माह के लिए जिला बदर किया था। फिर भी वह अपने घर पर आता जाता रहता था। आज उसके घर पर मौजूद होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक प्रतीक पाण्डेय व आरक्षी संदीप कुमार भी शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






