बड़ी विडम्बना है जहां भारत देश में वर्तमान सरकार गरीबों के लियें नित नई योजनायें धरातल पर उतार रही है वहीं कानपुर सेंट्रल में रेलवे अधिकारियों की शह पर गरीबों की जेब में डाका डाला जा रहा है यूं तो सरकार के अनुसार कानपुर सेंट्रल में आम जनमानस के लियें मूलभूत सुविधायें मुहैया कराई गई है पर यहां के अधिकारी इन सुविधाओं पर ग्रहण लगवा रहे है शर्म की बात है के आम जनमानस की प्यास का सौदा अतिरिक्त धन उगाही करके किया जा रहा है यानी कानपुर सेंट्रल में जो पानी की बोतल 15रूपये की बिकनी चाहिये उसे अवैध वेन्डर दलालों की मदद से 20रूपये में बेचता है और ट्रेन न छूटे इसके डर से गरीब यात्री 20रूपये की बोतल खरीदने पर मजबूर है ऎसा नही है की इसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को नही है अवैध पानी बिकने की पहले पहले भी कई बार शिकायतें आ चुकी है पर कोई भी रेलवे अधिकारी कार्यवाही नही करता कारण अवैध वेन्डर रोजाना इन्हीं अधिकारियों को मोटी रकम का चढ़ावा जो चढ़ाते है ये हम बिल्कुल नही कहते ये तो पहले चली खबरों से हमें ज्ञात हुआ है पर न जाने रेलवे अधिकारी क्यों कोई कार्यवाही नही करते?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






