बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसके साथ ही बसपा ने अपने हिस्से की सभी 38 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मालूम हो कि बसपा इस बार सपा व रालोद के साथ गठबंधन कर यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के तहत 38 सीटें बसपा के हिस्से में आई हैं जिन पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। बसपा की चौथी लिस्ट में पांच ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि बाहुबली हैं या फिर उनके करीबी हैं। बसपा ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने भाजपा से मनोज सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। अफजाल 2004 में गाजीपुर से ही सपा के टिकट पर जीत हासिल कर सांसद रह चुके हैं। 2009 में वह फिर गाजीपुर से ही चुनाव लड़े लेकिन सपा प्रत्याशी से हार गए। अफजाल पांच बार मुहम्मदाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं। बसपा ने रितेश पांडेय को अम्बेडकरनगर से उम्मीदवार बनाया है। वह 2017 के विधानसभा चुनाव में अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। पार्टी ने अब उन्हें लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर से प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दें कि ये वहीं रितेश पांडेय हैं जिनके भाई आशीष पांडेय का दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में पिस्टल लहराते हुए एक शख्स को धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उसे 'पिस्टल पांडेय' के नाम से जाना जाने लगा। विधायक रितेश ने भी खुलकर आशीष का बचाव किया था और मीडिया पर मामले को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगाया था। रितेश के पिता राकेश पांडेय भी बसपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं। बसपा ने संत कबीर नगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। वह पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के पुत्र हैं। कुशल तिवारी 2004 में खलीलाबाद सीट पर सपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़े थे पर उन्हें हार मिली। हालांकि, 2008 में सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए कुशल को खलीलाबाद सीट पर ही उपचुनाव में जीत मिली। वह 2009 के आम चुनाव में भी जीत हासिल कर संसद पहुंचे। कुशल तिवारी के भाई विनय शंकर तिवारी भी गोरखपुर के चिल्लूपार से बसपा विधायक हैं। इसके अलावा, घोसी से बसपा का टिकट पाए अतुल राय बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों में शुमार हैं। वहीं, सुल्तानपुर से बसपा प्रत्याशी बने चंद्रभद्र सिंह पर किडनैपिंग व हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। इस सीट पर उनका सामना केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी से होगा। 2014 में भी इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने जीत दर्ज की थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






