यूपी के कन्नौज जिले में सात साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्यारे की हैवानियत सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की 12 से ज्यादा पसलियां टूटी मिली हैं। नाजुक अंग में गहरे घाव के साथ ही शरीर पर घाव के निशान मिले हैं। हत्यारोपी ने शराब के नशे में घटना करने की बात कबूल की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सात साल की बच्ची घर से मंदिर जाने के लिए सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे निकली थी। उसके साथ गांव के अन्य लोग भी थे। रात तक बच्ची के न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। बच्ची का पता नहीं चला। नौ अप्रैल को पिता ने सदर कोतवाली में सूचना दर्ज कराई। जांच में सदर कोतवाल विनोद मिश्रा को पता चला कि बच्ची को एक युवक अपने साथ ले गया। पुलिस युवक के घर पहुंची तो वह लापता मिला। बच्ची के साथ गए दो बच्चों ने बताया कि युवक देवेंद्र कश्यप उसे शॉल में लपेट कर ले गया था। इसी दिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि उसने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की थी। शव को काली नदी में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे साथ लेकर क्राइम सीन दोहरवाया। सदर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लखनऊ से बुधवार को एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों को लगाकर काली नदी में शव की तलाश कराई। गुरुवार को शव महाबलीपुर मौजा फिरोजपुर पटियन के सामने जलकुंभी में तैरता मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि हत्यारे ने उसके साथ हैवानियत की हदें पार की थीं। बच्ची की 12 से ज्यादा पसलियां टूटी मिली हैं। नाजुक अंगों और शरीर पर घाव मिले हैं। आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म, हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पास्को एक्ट भी लगाया गया है। आरोपी को जेल भेजकर रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है। सदर कोतवाल विनोद मिश्रा और उनकी टीम को 10 हजार का इनाम की घोषणा की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






