बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह को फोन पर शिकायत दर्ज कराई है कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही, जिससे दलित वोटर कम निकलें, इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सतीश मिश्र ने डीजीपी ओपी सिंह से कहा स्थिति नहीं सुधरी तो वे चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे. सतीश चंद मिश्रा ने फोन पर डीजीपी से कहा 'हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस द्वारा बल प्रयोग से मतदान केंद्रों तक जाने से रोका जा रहा है. यहां तक कि बल का उपयोग अधिकतम सीमा तक किया जा रहा है. ताकि वे अपने वोट डालने में सक्षम न हों. सतीश चंद मिश्रा ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए फोन पर डीजीपी से कहा कि यह सब हुक्मरानों के आदेश पर ही किया जा रहा है. ताकि दलितों को मतदान करने से रोका जा सके. इस पर तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है. अन्यथा चुनाव का कोई उद्देश्य और सीईसी के वोट करने संबंधी विज्ञापनों का कोई फायदा नहीं. इस संबंध में डीजीपी की और से क्या कहा गया, ये भी पता नहीं चल पाया. हालांकि सतीश चंद मिश्रा की डीजीपी से तल्ख लहजे में हुई इस बातचीत को लेकर चर्चा ज़रूर शुरू हो गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






