उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्विटर पर माफी मांगी है। यह माफी शामली में सिख समुदाय के युवक की दाढ़ी पुलिसकर्मी द्वारा खींचने की घटना पर मांगी गई है। यूपी पुलिस ने ट्विटर पर दोनों मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए लिखा कि पूरी घटना के लिए हम माफी मांगते हैं। अपने ट्वीट में आगे लिखा कि इस मामले में शामिल पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी से कराई जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस सभी धर्मों की, उनसे जुड़े लोगों और उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करती है। इस तरह की घटनाएं आगे नहीं होने दी जाएंगी। इससे पहले पंजाब के पीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में इसे घटिया वारदात बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। शामली पुलिस ने दो सिख युवकों को पहले पीटा और बाद में दोनों को थाने ले आई। एक पुलिसकर्मी ने युवक की दाढ़ी खींची, जिसको लेकर विवाद हो गया। अपनी इज्जत पर बात आता देख सिख समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर तलवार तान दी थी। घटना को वहां से जा रहे किसी युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






