दिल्ली के संगम विहार में एक रिहायशी इमारत की पहली मंजिल पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं जो राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह आग कैसे लगी और इसमें कोई फंसा तो नहीं है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर तैनात है। समयपुर बादली इलाके में मंगलवार दोपहर प्लास्टिक के बैग बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। देर रात तक आग बुझाने और कूलिंग करने का काम किया जा रहा था। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के बाद यहां काम कर रहे मजदूर बाहर निकल गए। शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






